IPL 2020: इन 3 बल्लेबाज़ों ने Chennai के लिए जमकर बनाये Runs| MS Dhoni| Shane Watson| वनइंडिया हिंदी

2020-11-09 83

Indian Premier league season 13 is on the verge of ending where we are just a game away to find the champion of 2020, where Mumbai Indians takes on Delhi Capitals in the Finals. This Season Chennai Super kings shocked their fans by their worst performance ever in past 13 seasons. Despite CSK's bad performance there were quite a few players who leaved their mark by their performances.

इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 13 अब ख़त्म होने को है, सीजन 13 का खिताबी मुकाबला होना है बस और फिर हमे इस साल का चैंपियन मिल जाएगा। दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल का खिताबी मैच खेला जाएगा। आईपीएल के इस सीजन में कई टीमों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा , वहीं कुछ बड़ी टीमों का प्रदर्शन खराब भी रहा। जैसे इस सीजन हमे चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने प्रदर्शन से काफी हैरान किया। सबसे पहले लीग स्टेज से बाहर होने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन सबसे खराब रहा। चेन्नई की टीम अपने 14 मैचों में से मात्र छह मैच ही जीत पाई और आठ मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। भले ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके का जादू इस साल नहीं चला लेकिन बावजूद इसके टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर के फैंस को खूब एंटरटेन किया।

#IPL2020 #ShaneWatson #MSDhoni